October 17, 2025

कांग्रेस : आनन्द बिहारी ने परविंदर को सौंपा पदभार

IMG-20251008-WA0006

जिले के कांग्रेस नेताओं ने परविंदर का किया स्वागत

जमशेदपुर : कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह का आज स्वागत सह पदभार ग्रहण समारोह बिस्टुपुर तिलक पुस्तकालय में निवर्तमान अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए. समारोह का संचालन संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेन्द्र तिवारी ने किया.
निवर्तमान अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह का स्वागत अंगवस्त्र एवं बुके प्रदान कर किया तथा पदभार ग्रहण रजिस्टर में हस्ताक्षर कर पदभार सौंपा.
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि संगठन में ईमानदारी से मेहनत कर शहर से लेकर सुदूर गाँव तक पंचायत एवं बुथ स्तर पर नये लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. संगठन को मजबूत बना कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी के आंदोलन को सफल बनाने की जरूरत है. सभी लोग इस कार्य में जोर-शोर से लगें. कहा कि परविंदर सिंह एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और झारखंड प्रदेश कांग्रेस में पदाधिकारी के रुप में ईमानदारी से सेवा दिये है. ये सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है.
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिया जाएगा, सभी सक्रिय नेताओं को दायित्व से जोड़ा जाएगा, प्रखण्ड अध्यक्षों को मजबूत किया जाएगा, मण्डल अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों को संगठन के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाएगा. सभी प्रखण्ड एवं मण्डल कांग्रेस के द्वारा वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पूर्व पदाधिकारियों के प्रति सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया. अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला कार्यालय के जीर्णोद्धार में सहयोग प्रदान करनेवाले सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया.
समारोह में नव-नियुक्त अध्यक्ष को आशिर्वाद देने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष में रामाश्रय प्रसाद, रविन्द्र कुमार झा, बिजय खां, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, रियाजुद्दीन खान, राजकिशोर यादव, शशि कुमार सिन्हा, देविका सिंह, नूरजहां खान वारसी सहित रजनीश सिंह, परितोष सिंह, शिबु सिंह, चिन्ना राव, राकेश साहू, मनोज झा, प्रभात ठाकुर सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए.

गिने चुने समर्थकों के साथ बबलू का विरोध जारी
बापू की प्रतिमा के समक्ष किया सत्याग्रह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मनोनयन को लेकर पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष बबलू झा का विरोध जारी है. कुछ दिन पूर्व अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष को भला बुरा कहने के बाद आज जब नए जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया, उसी समय श्री झा अपने गिने चुने समर्थकों के साथ मानगो पुल के पास स्थित गांधी घाट पर सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया.
उन्होंने कहा कि पार्टी को “संगठन सृजन अभियान” प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करते हुए पर्यवेक्षक की सूची को सार्वजनिक करनी चाहिए. मौके पर अमित दुबे, अजितेश उज्जैन, आजम सफी बादशाह, शमीम गद्दी, गुलाम मोहम्मद, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे.