October 18, 2025

सफ़ल नागरिक बनने के लिये बुरी आदतों का त्याग करें

IMG-20250905-WA0007

डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस

जमशेदपुर : बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव थे. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि जीवन में सफलता हासिल करना है तो अपने अंदर छिपे बुरी आदतों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चरणों में समर्पित कर इसे नही दोहराने का संकल्प लें. अगर हम ऐसा करते हैं तो अपने जीवन में आदर्श ही नहीं सफल नागरिक बनेंगे.
विद्यालय की प्राचार्या सिमरन सिन्हा ने छात्र-शिक्षकों के बीच अन्योन्याश्रय संबंध पर प्रकाश डाला. मौके पर उप प्राचार्या मैरी ग्रेस लकरा, श्वेता मलिक, रेनु कुमारी, पूजा कुमारी, पी. गीता कुमारी ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षको द्वारा बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन दीप्ति रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन संध्या कुमारी ने किया.