डारैन अकेडमी के छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

जमशेदपुर : कपाली अंसारनगर के दारैन अकेडमी के शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली जिसमे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. बताया गया कि सड़क दुर्घटना से होनेवाली परिस्थिति काफी दर्दनाक साबित होती है तथा सड़क पर चलने के गुण बताए गए और दुर्घटना से बचाव के बारे मे टिप्स दिए गए. रैली को सफल बनाने मे अकेडमी के प्रधानाध्यापक मुबारक अंसारी, मो. सगीर आलम, मो. जियाउल हक, सुपर सोरेन, मास्टर अनवारूल हक, हेमंत कुमार, मुफ्ती बद्र आलम, मौलाना शमीम रजा, मौलाना आसिफ हुसैन, कारी मुजम्मिल, हाफिज जफीर, हाफिज मुसद्दीक आदि ने उल्लेखनीय भुमिका निभाई.