October 23, 2025

शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को मिला सम्मान

IMG_20250906_231529

दयानंद पब्लिक स्कूल

जमशदेपुर : दयानंद पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया व बच्चों को शिक्षित करने में समर्पित शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, उपाध्यक्ष राजीव तलवार समेत अन् सदस्य मौजूद थे.
दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद छात्रों ने मंच पर आकर शिक्षकों के सहयोग, मार्गदर्शन और समर्पण के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों ने गीत प्रस्तुत किए, जिससे उनके बीच का मजबूत रिश्ता व आपसी सम्मान झलका. छात्रों की ओर से प्रस्तुत जीवंत नृत्य ने कार्यक्रम में रंग व ऊर्जा भर दी. इस मौके पर 45 शिक्षकों को शिक्षा के प्रति उनकी असाधारण प्रतिबद्धता, स्कूल, समग्र समुदाय के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए पुरस्कार और सम्मान चिह्न प्रदान किए गए. समिति के अध्यक्ष ज्ञान तनेजा ने सकारात्मक विचारों और सकारात्मक कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ई-न्यूजलेटर ‘हॉलवे हेडलाइंस’ का भी उद्घाटन, जो इंग्लिश क्लब और कंप्यूटर क्लब के छात्रों का एक सामूहिक प्रयास था.