विद्यार्थियों ने पेपर बनाने की तकनीक प्रदर्शित की

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन
जमशेदपुर, 30 अगस्त : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के इको क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में हैंडमेड पेपर निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कौरु फाउंडेशन की सदफ और दीपक ने किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कागज का अत्याधिक दुरुपयोग हो रहा है, जिसे पुनः उपयोग में लाना आवश्यक है. उन्होंने छात्रों को पुराने पन्नों से नया पन्ना बनाने की प्रक्रिया समझाई. कागज के टुकड़ों को पानी में भिगोकर, पीसकर गूदा तैयार किया गया और छलनी की सहायता से नए पन्ने बनाए गए. साथ ही फूलों जैसे प्राकृतिक तत्व मिलाकर आकर्षक पेपर बनाने की तकनीक भी प्रदर्शित की गई. यह वर्कशॉप गुरु फाउंडेशन और डीबीएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था. शिक्षिका मौसमी की उपस्थिति में कार्यशाला सम्पन्न हुई. कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सचिव श्रीप्रिया धर्मराज और संयुक्त सचिव सुधा दिलीप के प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ.