“विजिलेंस अवेयरनेस वीक” में छात्रों को मिले जागरूकता के टिप्स
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में “विजिलेंस अवेयरनेस वीक” का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 16 से 31 अक्टूबर 2025 तक किया गया. इस वर्ष का विषय “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” तथा “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” था. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सतर्कता, ईमानदारी, पारदर्शिता एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. सप्ताह भर चलनेवाली गतिविधियों की श्रृंखला में विविध शैक्षणिक, रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए.
कार्यक्रम की शुरुआत साइबर अवेयरनेस सत्र से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, पासवर्ड सुरक्षा, फ़िशिंग से बचाव और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग की जानकारी दी गई. “साइबर विजिलेंस एंड सेफ ऑनलाइन प्रैक्टिसेज” विषय पर विद्यार्थियों ने रचनात्मक पोस्टर बनाए.
27 अक्टूबर को इंटीग्रिटी प्लेज के माध्यम से सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी की शपथ ली. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर क्लासरूम सेमिनार भी आयोजित किए गए, जिसमें अलग अलग विषयों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सभी शिक्षकगण एवं सहायक कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.
