October 22, 2025

नृत्य, गीत, नाटक के माध्यम से मां दुर्गा का आह्वान

IMG-20250920-WA0010

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ‘भैरवी’ उत्सव आयोजित

जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में आराधना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दुर्गापूजा का आह्वान हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर से आए आरएमडी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार राउत थे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि दिलीप मंगराज कोऑर्डिनेटर आईक्यूएसी गाइड भी उड़ीसा से आए थे. डीबीएमएस ट्रस्ट की संरक्षक भानुमति नीलकंठन सहित कमला सुब्रमण्यम, श्रीप्रिया धर्मराजन, सुधा दिलीप, सतीश सिंह आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और मंगलाचरण से हुआ. तत्पश्चात कॉलेज के छात्रों ने भक्तिमय गीत ‘जय जय जग जननी’ प्रस्तुत करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद कॉलेज की विभिन्न 9 इकाइयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें नृत्य, गीत, नाटक एवं लोकनृत्य शामिल थे. दक्षिण भारतीय समाज के लोगों ने तमिल गीत प्रस्तुत किया. डीबीएमएस गल्र्स हाई स्कूल की छात्राओं ने संथाली नृत्य तथा इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. डीबीएमएस करियर अकैडमी ने बांग्ला भाषा में गीत प्रस्तुत किया तथा डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की छात्राओं ने बंगाल के ग्रामीण परिवेश का वर्णन करती गीत प्रस्तुत किया. लिलीपुट स्कूल ने अपनी प्रस्तुति ‘दुग्गा एलो’ पर दी.

छात्राओं की प्रस्तुति ‘नवदुर्गा’ ने बटोरी तालियां
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने नवदुर्गा पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुति करसबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसमें अनु महतो, निप्पू रानी, अनुष्का सिंह, पूजा टंडन, अर्पिता, कुनिका, श्रेया, मीनाक्षी, कुंती, विनीता, नीलू, बबीता, पूनम, अर्पिता, चांदमणि, सबीना, सलोना, नेहा, मामूनी, प्रिया, सुनीता, श्वेता, मंजू, इंसा, अंकित, भावना, रानी, सुमेधा, प्रिया, तृषा, एलिजा, सोमिनी, अंकुर, पूजा पॉल आदि छात्राएं शामिल थीं.

अल्युमिनाई संघ ने प्रस्तुत किया गरबा
मौके पर अलुमनाई संघ ‘सेतु’ द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी. कॉलेज ी प्राचार्या डा. जूही समर्पिता ने अतिथियों का स्वागत किया. संस्कृत क्लब की मॉडरेटर अमृता चौधरी के साथ उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल, डॉ मीनाक्षी चौधरी, पामेला घोष दत्त, डॉक्टर सुरीना भुल्लर, कंचन कुमारी, गायत्री कुमारी, अंजलि गणेशन, पूनम कुमारी, मौसमी दत्ता, अर्चना कुमारी, काजल महतो, एंजेल मुंडा ने कार्यक्रम को सफल बनाया. मंच संचालन बी.एड की छात्राएं जागृति और निकिता तथा धन्यवाद ज्ञापन इशिका ने किया.