सुरक्षित इंटरनेट उपयोग व डिजिटल जिम्मेदारी के प्रति किया जागरूक

डीबीएमएस कॉलेज में संवाद सत्र
जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा साइबर जागरूकता संवाद सत्र का आयोजन किया गया. भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा परिषद सचिवालय के निर्देशानुसार अक्टूबर माह को “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष का थीम साइबर जागृत भारत है.
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइबर स्वच्छता, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा डिजिटल जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
सत्र के दौरान बी.एड एनएसएस स्वयंसेवक अंकुर, एलिजा, बलराम, रुम्पा, बेबी, प्रियंका एवं इंशा ने इंटरनेट के लाभ और हानियों पर अपने विचार साझा किए तथा साइबर अपराधों से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा की. विद्यार्थियों ने सुरक्षित पासवर्ड, डेटा प्रोटेक्शन और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर भी उपयोगी जानकारी दी. कार्यक्रम की सफलता में सचिव श्रीप्रिय धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित सभी शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम का समापन “सुरक्षित इंटरनेट–जागरूक नागरिक ही सशक्त भारत की नींव हैं” संदेश के साथ हुआ.