सभी भाषाओं की जननी है हिंदी, इसपर गर्व करें
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मना हिंदी दिवस
जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक क्लब द्वारा किया गया, जिसका संचालन प्रियांका कुमारी और मीनाक्षी कुमारी ने किया. छात्रा पूनम कुमारी ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने कहा कि हिंदी सभी भाषाओं की जननी है और हमें इसे बोलने में संकोच या शर्म नहीं करनी चाहिए. हिंदी हमारी पहचान और गर्व की भाषा है. कार्यक्रम में उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति से गहराई से जुड़ी हुई भाषा है और यही उसकी सबसे बड़ी विशेषता है.
हिन्दी दिवस पर तीसरे सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका कुमारी ने अपनी स्व रचित कविता सुनाकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया. बी.एड की छात्राएँ तान्या कुमारी, निकिता कुमारी, नेहा कुमारी और अंकिता कुमारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने भी कार्यक्रम को जीवंत बना दिया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगकर्मी दिनकर शर्मा की प्रस्तुति रही. “पक्षी और दीमक” एवं “मेरे होने का मतलब” नाट्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर आरएमएस बालीचेला के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी आमंत्रित किए गए थे. धन्यवाद ज्ञापन नीलू कुमारी किया. आयोजन की ओवरऑल इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी चौधरी, साहित्यिक क्लब की संयोजक रहीं. कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, शिक्षकों, अशैक्षणिक एवं सहयोगी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा.
