डीबीएमएस में मना एनएसएस दिवस, हुए कई कार्यक्रम

जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 22 से 24 सितम्बर तक “एनएसएस दिवस” मनाया गया. इस वर्ष कार्यक्रम का थीम ‘बी द चेंज’ था, जिसके तहत कॉलेज में विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं. इसके प्रथम दिन साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने इंटर्नशिप स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर साक्षरता सर्वेक्षण किया और लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया.
दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें कॉलेज परिसर की साफ-सफाई में सभी विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई. अंतिम दिन विशेष एनएसएस सभा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई. इसमे बी.एड सेमेस्टर-3 की छात्रा नेहा रानी, मामोनी नामता, प्रियंका कुमारी, निपू रानी, रुम्पा झा, पूनम कुमारी, रानी लोहार, दिव्या ज्योति, प्रिया, प्रियंका बोईपाई, प्रभा होनहागा, पम्मी और मिराज ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज सेवा, शिक्षा, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता तथा उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल का सहयोग रहा. साथ ही शिक्षकों पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, कंचन कुमारी, अमृता चौधरी, मौसमी दत्ता, गायत्री कुमारी, डॉ. सुरीना भूल्लर, डॉ. मिनाक्षी चौधरी, पूनम कुमारी, सहायक सदस्यों अभिजीत डे, बिरेन्द्र पाण्डेय, अन्थोनी तथा सफाईकर्मियों जूली, सुजाता, सुनीता, वंदना, प्रिया का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा.