October 21, 2025

छात्राओं के नृत्य-गीत ने मोहा सबका मन

IMG-20250905-WA0002


डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन

जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में शिक्षक दिवस मनाया गया. कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थियों को दिमाग में तथ्यों को जबरन ठुसे बल्कि वास्तविक शिक्षक वह है जो विद्यार्थियों को आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार करें. उपप्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि देश में सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ दिमागवाले को ही शिक्षक बनना चाहिए. इस अवसर पर छात्रों ने गीत, संगीत एवं अन्य मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षक को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आयुष कुमार एवं तनुश्री ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की छात्रा एलिजा समद एवं नेहा रानी का योगदान रहा. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन के विवेक धर्मराजन, सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सहायक कर्मी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन इशिका कुमारी और नीलू कुमारी ने किया.