October 23, 2025

मतदान केंद्रों में समुचित सुविधा मुहैया कराएं

IMG-20250903-WA0002

उपायुक्त ने घाटशिला के कई केंद्रों का लिया जायजा

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झांटीझरना पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 95-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालीडीह, बूथ संख्या 96- अपग्रेडेड विद्यालय भुमरू तथा बूथ संख्या 97-अपग्रेडेड विद्यालय झांटीझरना का निरीक्षण किया. उन्होंने इन सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, दिव्यांग जनों हेतु रैंप, बिजली की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, आगमन एवं निकास द्वार, साफ-सफाई और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की भी समीक्षा की.
उन्होंने घाटशिला के एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजन, महिला एवं वृद्ध मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं. पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए तथा रैंप और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण पालन किया जाए. मौके पर एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर व अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे.