एकलव्य विद्यालय की चयन प्रक्रिया में बरती जा रही अनियमितता

उपायुक्त से स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग
जमशेदपुर : सामाजिक संगठन ‘झारखंड पुनरुत्थान अभियान’ के सदस्यों ने आज उपायुक्त से मिलकर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत की. यह विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीनस्थ संचालित शैक्षणिक संस्था है. इसके तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विज्ञापन में चयन प्रक्रिया के तीसरी बिंदु में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि जिले के अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तरीय प्रथम प्राथमिकता दिया जाए.
उन्होंने आरोप लगया कि चयन प्रक्रिया में अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है. झारखंड पुनरुत्थान अभियान के जिला अध्यक्ष बलराम मुर्मू ने उपायुक्त से मिलकर मामले की जांच की मांग की है और जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग रखी. इस अवसर पर जमशेदपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रणब महतो, जितेंद्र सिंह मेहरा, अरिल सिंकु, मनजीत सिंह कुंटिया, जय हाईबुरू, पितवास तामसोय, शिवनाथ किस्कू, उदय किस्कू आदि उपस्थित थे.