October 17, 2025

विसर्जन के दौरान अलर्ट मोड में रहे गोताखोर व आपदा प्रबंधन टीम

IMG_20250918_165818

दुर्गापूजा के मद्देनजर उपायुक्त ने स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शहर क्षेत्र में स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम भगीरथ प्रसाद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में भोजपुर घाट, सुवर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, नया पुल घाट, दोमुहानी घाट, सती घाट, सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट तथा बड़ौदा घाट का स्थल निरीक्षण कर प्रशासनिक इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने नगर निकाय एवं जुस्को प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि विसर्जन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाटों तक जानेवाले पहुंच पथों की मरम्मत, घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, तथा सुरक्षा मानकों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित की जाए.
उपायुक्त ने घाटों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार के दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने गोताखोर एवं आपदा प्रबंधन टीमों को विसर्जन के दौरान अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन के समय विधि-व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाएगी. कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान सभी सुरक्षा उपायों को मूर्त रूप दिया जाए और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी विशेष भूमिका होगी. मौके पर उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, बीडीओ जमशेदपुर सदर सुमित प्रकाश तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित रहे.