December 1, 2025

उपायुक्त ने किया ईवीएम कमीशनिंग व मॉक पोल का अवलोकन

IMG-20251102-WA0001

बूथवार हुई बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन के लिए उपयोग की जानेवाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मौके पर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में संचालित कमीशनिंग एवं मॉक पोल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रत्याशियों की सूची के प्रकाशन और दूसरे रैंडमाइजेशन के बाद बूथवार बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की गयी.
इस प्रक्रिया में बैलेट पेपर, कैंडिडेट सेटिंग और सिंबल लोडिंग का कार्य किया गया तथा आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप एड्रेस टैग और पिंक पेपर सील से सीलिंग की गयी. कमीशनिंग के दौरान प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पांच प्रतिशत मशीनों पर 1000-1000 वोट डालकर मिलान किया गया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट और वीवीपैट पर्चियां एक समान पायी गयीं. कमीशनिंग के उपरांत सभी मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया है. मतदान के दिन के लिए ईवीएम मशीनों को प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति और वीडियोग्राफी के बीच मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, ईवीएम कोषांग के प्रभारी मो. मोजाहिद अंसारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.