December 1, 2025

सुगम मतदान हेतु प्रशासनिक तैयारियों के दिये दिशा-निर्देश

IMG-20251106-WA0016

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जादूगोड़ा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजऱ जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जादूगोड़ा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय एवं शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि मतदान में अब सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक इंतजामों को मूर्त रूप दिया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी बुनियादी सुविधाओं की पुनर्समीक्षा कर दुरुस्त कर लिया जाए, ताकि मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुगम बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाए रखें.