October 25, 2025

उपायुक्त ने छठ घाटों में प्रशासनिक तैयारियों का किया अवलोकन

IMG-20251025-WA0004

पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर जिला अंतर्गत छठ घाटों में प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोनारी दोमुहानी और स्वर्णरेखा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह समेत जुस्को के प्रतिनिधि मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, चेंजिंग रूम निर्माण, डेंजर जोन चिन्हितीकरण, विद्युत व्यवस्था, पहुंच पथ की मरम्मत एवं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर आवश्यक जनसुविधा सुनिश्चित की जाए ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक को समन्वय स्थापित कर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें, डेंजर जोन में प्रवेश न करें, तथा स्वच्छता बनाए रखते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.