परिसंपत्तियों को संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश

जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में ओडीएफ प्लस मॉडल गांव, शौचालय निर्माण, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तथा हर घर नल जल योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.
जल जीवन मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की वास्तविक पूर्णता तिथि प्रस्तुत करने एवं परिसंपत्तियों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए. उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा तथा आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में 10 दिनों के भीतर सभी गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित घोषित करने को कहा. बैठक में निदेशक एनईपी, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल) जमशेदपुर/आदित्यपुर, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे.