उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था व ईवीएम रखरखाव की जांच कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर, 26 अगस्त : कीताडीह स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया. इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता व असावधानी नहीं बरती जाए, सीसीटीवी कैमरों की 24×7 कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग का समयबद्ध बैकअप संधारण तथा उसकी नियमित जांच अनिवार्य है. वेयरहाउस में दैनिक निरीक्षण रजिस्टर एवं लॉगबुक संधारण की प्रक्रिया पारदर्शी और अद्यतन रूप में हो. किसी भी परिस्थिति में अनधिकृत प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की नियमित ऑडिट, रिपोर्टिंग प्रक्रिया की समयबद्ध समीक्षा तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उच्च स्तरीय निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने पर बल दिया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.