October 18, 2025

लोगों को प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बावत जागरुक करें

IMG-20250912-WA0009


डीडीसी की अध्यक्षता में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिले में संचालित आयुष स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी 28 आयुष स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित और ससमय ओपीडी का संचालन सुनिश्चित करायें. इलाज के लिए आनेवाले मरीजों का रिकॉर्ड रखा जाए, फॉलो अप हो तथा केस स्टडी भी करें. नागरिकों को प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करें तथा उन्हें लाभ पहुंचायें. बैठक में एनसीडी जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थॉयराइड एवं अन्य गैर-संचारी रोगों की पहचान और नियंत्रण के लिए विशेष पहल करने का निर्देश दिया गया.
उप विकास आयुक्त ने ऑस्टियोआर्थराइटिस एवं अन्य अस्थि-मांसपेशीय विकारों के प्रबंधन हेतु चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की. वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग एवं सुविधा देने के लिए वयो-मित्र योजना तथा ओल्ड एज होम में जेरियाट्रिक कैम्प के आयोजन की प्रगति पर भी चर्चा हुई. बैठक में बच्चों और किशोरों में स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए चल रहे आयुर्विद्या-हेल्दी लाइफस्टाइल स्कूल प्रोग्राम की गतिविधियों पर बल दिया गया. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आयुष ग्राम कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई.