October 17, 2025

जीवन मूल्य आधारित कार्यक्रम से जताया शिक्षकों का आभार

IMG-20250905-WA0006

डेटन इंटरनेशनल स्कूल

जमशेदपुर : टाटा हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में शिक्षक दिवस मनाया गया. यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित किया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं जीवन मूल्यों आधारित कार्यक्रम के माध्यम से अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं शिक्षकों ने भी अपने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासन, मेहनत एवं आदर्श मूल्यों का महत्व समझाया. छात्र-छात्राओं ने भी जीवन में अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने का सही दिशा भी दिखाते हैं. कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे ), बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, सुनीता सोरेन, मौसमी रंजन, विशाल गोप, सोनिया माझी, अनिल सरदार, बबलू सिरका, शरद कालिंदी, चांदनी हेंब्रम, सोमवारी मुर्मू आदि उपस्थित थे.