October 22, 2025

माता महालक्ष्मी को अर्पित की 108 साड़ी व कमल फूल

IMG-20250922-WA0010

साकची धालभूम क्लब में अग्रसेन जयंती का समापन समारोह

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा श्री अग्रसेन जयंती का आयोजन साकची धालभूम क्लब में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया. मौके पर समाज की महिलाओं ने कुलदेवी माता महालक्ष्मी का पूजन किया. उन्होंने माता को 108 साड़ी और कमल फूल अर्पित किए. पंडित पुरुषोत्तम शर्मा एवं विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से माता का पूजन संपन्न करवाया गया. इस दौरान कलाकारों ने महालक्ष्मी-अग्रसेन-माधवी की झांकी प्रस्तुत की.
आयोजन में अतिथियों के रुप में गजानंद भालोटिया, कृष्णा भालोटिया, सुरेश भालोटिया, कुणाल भालोटिया, संतोष खेतान, किशन सोंथालिया, विजय मित्तल, सचिन पोद्दार, अशोक गुप्ता नारायणी, पी के अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल चंदूका, अरुण बाकरेवाल, संजय पल्सानिया, अशोक चौधरी, दीपक भालोटिया उपस्थित थे. इस दौरान अग्रसेन जयंती के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न शाखाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नगद राशि प्रदान की गई. कई विशिष्ट पुरस्कार भी प्रदान किए गए. धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव मंटू अग्रवाल ने किया.
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के अलावा महासचिव मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, संतोष अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिपु, सन्नी संघी, कैलाश अग्रवाल, उमेश खीरवाल सहित अन्य कई सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई.