जमीन हड़पने के तरीके : धान लगे खेत पर जबरन गिराया स्लैग
नारगा गांव की घटना, उपायुक्त तक पहुंचा मामला
जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत नरगा ग्राम (हीराचुनी) निवासी बुलु कैवर्त ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनके धान लगे जमीन पर जबरन स्लैग गिराकर उसे हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी रैयती जमीन (खाता संख्या 246, 131, प्लॉट नं. 1184, 1185) एवं रेंट में लिया हुआ जमीन (खाता संख्या 210, प्लॉट संख्या 1170) पर जमशेदपुर के कुछ जमीन कारोबारियों ने जबरन स्लैग गिरा दिया है. इसकारण लगभग तीन बीघा जमीन पर धान रोपा हुआ था, वह पूरी तरह नष्ट हो गया है.
उन्होंने यह भी लिखा है कि पूर्व में इस करतूत का लिखित आवेदन एमजीएम थाना में दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि उक्त स्लैग गिराने से नष्ट हुए फसल का मुआवजा दिलाई जाए और स्लैग हटाकर पूर्व की तरह उपजाऊ बनाया जाए. साथ ही इसके लिये जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई भी की जाए. ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्य के कृषि मंत्री को भी भेजी गई है. बुलू के साथ ज्ञापन सौंपनेवालों में सूरज कैबर्त, आजसू छात्र नेता विकास महतो, जयदीप कर्मकार, रोहित महतो, उपमुखिया बड़ाबांकी पंचायत उत्पल महतो सहित अन्य शामिल थे.
