October 19, 2025

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा, 141 विद्यार्थी शामिल

IMG-20251009-WA0001

सिंहभूम डाक विभाग

जमशेदपुर : सिंहभूम डाक विभाग ने बिस्तुपुर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया. इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के कुल 141 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से वैली व्यू स्कूल के 21, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के 13, साकची गर्ल्स हाई स्कूल का 1, कार्मेल जूनियर कॉलेज का 1, टैगोर अकादमी का 1, भारतीय मॉडल मिडिल स्कूल के 8, ज्ञान गंगा स्कूल के 21, सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के 38, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के 35, राम कृष्ण मिशन स्कूल का 1 और तारापोर स्कूल का 1 छात्र शामिल थे.
परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को डाक इतिहास, डाक टिकट संग्रह और डाक टिकटों से संबंधित सामान्य जागरूकता के ज्ञान का परीक्षण करना था. इस योजना के तहत सर्कल स्तर से प्रत्येक कक्षा से 10 छात्रों को 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
सिंहभूम मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के स्कूली छात्रों के बीच एक शैक्षिक और रचनात्मक शौक के रूप में डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देना है.