October 23, 2025

दिव्यांग उज्ज्वल का नया ठिकाना बना शेल्टर होम

IMG-20250910-WA0010

हरि ने पेश की मानवता की मिसाल, उपायुक्त ने भी दिखाई संवेदनशीलता

जमशेदपुर : शहर के 24 वर्षीय दिव्यांग उज्ज्वल कर्मकार, जो बिल्कुल भी चल-फिर नहीं सकते और जिनके माता-पिता के निधन के बाद वर्षों से केबल टाउन स्थित एक जर्जर शेड के नीचे बारिश और धूप में जीवन व्यतीत कर रहे थे. इस मामले की जानकारी सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी को मिली. संस्थापक हरि सिंह राजपूत अपने सहयोगी सूरज सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की दयनीय स्थिति देखकर उसे शेल्टर होम दिलाने की पहल की. उन्होंने तत्काल उपायुक्त को ट्वीट कर स्थायी शेल्टर होम में रखने का आग्रह किया. उपायुक्त ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बुधवार को एंबुलेंस के माध्यम से उज्ज्वल कर्मकार को धनबाद स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी पूरी देखभाल, भोजन और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिये हरि ने उपायुक्त के प्रति आभार जताया.