October 17, 2025

मतदान केंद्रों में रैंप, व्हीलचेयर, ब्रेल सुविधा सुनिश्चित करें

IMG-20251010-WA0002

दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निगरानी समिति की बैठक

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सहज एवं सुलभ भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम, सुलभ मतदान केंद्रों की तैयारी एवं मतदान दिवस पर आवश्यक सहयोगी व्यवस्थाओं (वॉलंटियर की नियुक्ति एवं ससमय प्रशिक्षण) पर चर्चा की गई.
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, ब्रेल सुविधा, हेल्प डेस्क, एवं परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जाए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल की गई हैं, कमियों की पुनर्समीक्षा की जा रही है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं-व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता, दिव्यांगजन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.