October 22, 2025

लक्ष्य फाउंडेशन की पहल से मुस्कुराया दिव्यांग युवक

IMG-20250921-WA0009

ट्राइसाइकिल देकर हौसले को दी नई उड़ान

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘लक्ष्य फाउंडेशन’ ने आज महालया के अवसर पर शहर से दूर सुदूर गांव सालबनी में पहुँचकर 24 वर्षीय दिव्यांग युवक शिबू गिरी को ट्राइसाइकिल प्रदान की. संस्था के सदस्यों को जब यह जानकारी मिली कि शिबू गिरी चलने-फिरने में असमर्थ हैं और अपने निजी कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं, तो उन्होंने संकल्प लिया कि महालया के शुभ दिन पर उन्हें ट्राइसाइकिल भेंट की जाएगी. ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के बाद शिबू गिरी ने कहा कि अब उन्हें अपने व्यक्तिगत जीवन के कार्य करने में सुविधा होगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
संस्था के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. उनकी सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. माँ दुर्गा के आगमन के साथ दूसरों के जीवन में खुशियाँ बाँटना ही सच्चे त्योहार की भावना है. मौके पर संस्था के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता, सह-संस्थापक शिबू नंदी, रितेश सिन्हा, राहुल सिन्हा, तृषा दास, कमल घोष, मनोजित सिन्हा, अंकित शर्मा, राहुल रंजन, इंद्रनील दास एवं आरती कुमारी उपस्थित थे.