October 22, 2025

साहित्यकार डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ को पटना में मिला ‘हिंदी साहित्य सेवी सम्मान’

IMG-20250916-WA0013

जमशेदपुर : हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में शहर की साहित्यकार डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ को ‘हिंदी साहित्य सेवी सम्मान’ से सम्मानित किया गया. उपरोक्त सम्मान बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ के हाथों प्रदान किया गया. डॉ अनिल सुलभ ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. सविता सिंह लगातार अपनी प्रतिभा से हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा दे रही हैं.
हाल ही में उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान से भी अलंकृत किया गया था. उनके दो महत्वपूर्ण काव्य एवं गद्य संग्रह ‘गुल्लक’ और ‘मन की कहानी’ तुलसी भवन के प्रांगण में लोकार्पित हो चुके हैं. पटना हिंदी साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, विद्वान एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे और कवयित्री सविता सिंह को इस उपलब्धि पर जमशेदपुर के साहित्य जगत ने भी हार्दिक बधाई दी.