बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दुर्गापूजा

कुणाल ने शहर के दर्जनों पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दुर्गापूजा पर शहर के विभिन्न इलाकों में दर्जनों पंडालों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सरजमदा, एग्रिको, सिदगोड़ा, टेल्को, कदमा, गम्हरिया, सोनारी, परसुडीह, सुंदरनगर, भुईयांडीह, गोविंदपुर, बर्मामाइंस, भालूबासा समेत कई अन्य पूजा पंडालों में जाकर श्रद्धालुओं के बीच मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
अपने संदेश में कुणाल ने कहा कि मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक प्रस्तुत किया था. हमें भी सबसे पहले अपने अंदर छिपे महिषासुर यानी बुरी सोच, नकारात्मक विचार और गलत प्रवृत्तियों को खत्म करने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहकर एक बेहतर शहर बनाने में योगदान दें. कहा कि अगर युवा पीढ़ी सही दिशा में चले तो शहर ही नहीं, पूरा राज्य और देश नई ऊंचाइयों को छू सकता है. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य व पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.