सड़कों को कब्जामुक्त करने के लिए ईस्ट जोन की समितियां गोलबंद

जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की बैठक में उठी समस्या
जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक टेल्को सबूज कल्याण संघ में हुई, जिसमे ईस्ट जोन की 46 पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. प्रदीप कुमार दास ने दुर्गा स्तुति कर बैठक शुरू की.
जेम्को मनीफीट क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियो ने एक स्वर में सड़क पर अवैध पार्किंग की समस्याओं को पटल पर रखा. दुर्गापूजा के दौरान अवैध ट्रक एवं ट्रेलरों का पार्किंग कोई अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रहा है.
कहा कि हुरलुग घाट पर जाने का पहुंच मार्ग अत्यंत खराब है पिछले वर्ष वहां वाहन फंसने से विसर्जन में विलंब हुआ था. इसी तरह रामाधीन बागान दुर्गापूजा समिति ने जेम्को कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने की मांग की गयी. नवजीवन कंपलेक्स दुर्गा पूजा समिति बिरसानगर, काली माटी रोड जेम्को, कामधेनू अपार्टमेंट दुर्गा पूजा समिति, लुआबासा दुर्गा पूजा समिति आदि ने खराब सड़कों की मरम्मत का मुद्दा उठाया.
इसके अलावा आनंद विहार दुर्गापूजा समिति, बिरसानगर जोन नंबर 3 दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ लक्ष्मीनगर दुर्गापूजा समिति ने स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से अवगत कराया.
छोटागोविंदपुर बाजार दुर्गापूजा समिति ने खराब हाई मास्क लाइट की मरम्मत के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया.
सबुज कल्याण संघ टेल्को दुर्गा पूजा समिति के मिथिलेश घोष ने सभी दुर्गा पूजा समितियां से आग्रह किया कि माता के विसर्जन में इस बार हम लोग संकल्प ले अल्कोहल रहित विसर्जन करेंगे.
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर, संचालन नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष ने किया.
बैठक में सिटी डीएसपी सुनील कुमार, टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार, रामबाबू सिंह, चंद्रभान सिंह, प्रमोद तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद थे.