एहसीन इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट लीडरों का शपथ ग्रहण

जमशेदपुर : एहसीन इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नव निर्वाचित स्टूडेंट लीडरों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरक संदेशों से हुई, जिसमें छात्रों को जिम्मेदारी, समर्पण और टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई.
मौके पर फेराज इम्तियाज़ और जसरा तबस्सुम को स्कूल कैप्टन घोषित किया गया, जबकि हाउस कैप्टन को बैज और सैश प्रदान किए गए. प्रधानाचार्य ने नव नियुक्त स्टूडेंट लीडरों को बधाई देते हुए कहा कि सच्चा नेतृत्व पद से नहीं, बल्कि कर्म और ईमानदारी से पहचाना जाता है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.