फेसबुक ग्रुप ‘जमशेदपुर मैत्री परिवार’ ने बच्चों में बांटी खुशियां

जमशेदपुर : फेसबुक ग्रुप ‘जमशेदपुर मैत्री परिवार’ के सदस्यों ने आज बड़ाबांकी के पास भालुकबेड़ा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सौ बच्चों को ढेर सारे उपहार देकर खुशियां बांटी.
मालूम हो कि फेसबुक ग्रुप प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा के पहले गरीब एवं वंचित बच्चों के बीच वस्त्र उपहार कार्यक्रम का आयोजन करता है. इसमें ग्रुप से जुड़े सभी सदस्य अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बच्चों के लिए उपयोगी वस्तुओं व पाठ्य सामग्री दान देते हैं. यह कार्यक्रम पिछले 9 वर्ष से लगातार आयोजित हो रहा है.
इस वर्ष भलुकबेडा प्राथमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में 100 बच्चों के बीच नए कपड़े, जूते, कॉपी, पेंसिल, रबर, फल, कुर्सी आदि उपहार स्वरूप दिए गए. कार्यक्रम में वर्णाली चक्रवर्ती, नीता बोस, अर्णब मित्रा, संदीप डे, मलय घोष, तारक नायक, रत्ना, संचिता डे, रुबी नंदी, राजीव डे, मनीषा घोष, चैताली पाणी, अमित राय, भवतोष पाल, अमिताभ बनर्जी, नीलाशीष मजुमदार, पालोमी मजुमदार, अर्पिता राय, संदीप दत्ता, संजीव बोस, मुनमुन राय, शिवेंदु पाणी, मंजुरी मित्रा, जीत घोषाल, अनंदिता, सुमोना ज्योति पॉल, दीपांकर पॉल, आयुष मित्रा, उमा घोष एवं अर्जुन और टीम आदि ने सक्रिय योगदान दिया.