October 18, 2025

जमशेदपुर एफसी की डूरंड कप में दूसरी जीत

jamshedpur-fc

जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय सेना फुटबॉल टीम को 1-0 से हराकर डूरंड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। सनान मोहम्मद का 52वें मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। मुख्य कोच ने शुरुआती एकादश में दो बदलाव किए, जिसमें मिडफील्डर सौरव दास और डिफेंडर कार्तिक को शामिल किया गया।