‘बावरी फिरकी दीवाली एडिट’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

जमशेदपुर : फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी (एफ़टीएस) युवा के सहयोग से ‘बावरी फिरकी दीवाली एडिट प्रदर्शनी’ का उद्घाटन बिस्टुपुर के एक होटल में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू उपस्थित रहीं. इसके अतिरिक्त, कैट के संयुक्त राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया, एफटीएस जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश मित्तल एवं सचिव अभिषेक गर्ग भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं आयोजकों प्रेरणा गर्ग, पियूषा अग्रवाल, रश्मि गर्ग एवं पियूष चौधरी ने दीप प्रज्वलन से हुआ. तत्पश्चात विधायक पूर्णिमा साहू ने फीता काटकर एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन किया.
सचिव श्री पियूष चौधरी ने कहा कि एफ़टीएस. युवा ‘वन बंधु परिषद’ की युवा इकाई है, जो दूरस्थ क्षेत्रों में एकल विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा की लौ जलाने का कार्य कर रही है. वर्तमान में लगभग 1 लाख एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं.
एफ़टीएस के स्टॉल में नवदुर्गा गेम और ट्रेज़र हंट जैसे खेलों ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया. इसके अतिरिक्त, सुंदरबन के ग्रामीण कारीगरों द्वारा बनाए गए गोबर से बने गोल्डन दीये भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.
बावरी फिरकी की ओर से प्रेरणा गर्ग और पीयूषा अग्रवाल ने बताया कि देश भर से आए विक्रेताओं ने अपने स्टॉल लगाये हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा गर्ग, पियूषा अग्रवाल, रश्मि गर्ग, पियूष चौधरी, पायल सोन्थालिया, पायल मूनका, पूनम अग्रवाल, सौरव सोन्थालिया, आकांक्षा धूत, निशा अग्रवाल, निधि मित्तल, श्वेता गोयल सहित बावरी फिरकी एवं संपूर्ण एफ़टीएस युवा टीम का योगदान रहा.