October 18, 2025

सीएनजी वाहनों की खरीद पर 25 हजार रु. तक के सीएनजी फ्री

IMG-20251018-WA0008


धनतेरस व दीवापली पर गेल का जर्बदस्त ऑफर

जमशेदपुर : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में कमी के पश्चात धनतेरस और दीपावली पर शहर में सीएनजी वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष त्योहारी योजना की घोषणा की है. धनतेरस की संध्या पर आयोजित समारोह में इस योजना का शुभारंभ गेल ने मारुति के बिष्टुपुर शोरूम से किया. मौके पर गेल के प्रभारी अधिकारी एवं जीए इंचार्ज (महाप्रबंधक) गौरीशंकर ने बताया कि हाल ही में शहर में सीएनजी की कीमतों में 1.50 रु. प्रति किलो की कमी की गई थी, और यह दूसरा त्यौहार का उपहार है जो उपभोक्ताओं को और लाभ पहुंचाएगा.
उन्होंने बताया कि जिले में रजिस्टर्ड नए वाहनों को यह लाभ प्रदान किया जाएगा. इसमें कार, टैक्सी, बस और वैन के लिए 25 हजार रु. मूल्य की सीएनजी गैस (लगभग 5-7 हजार किलोमीटर तक चलने योग्य) तथा ऑटो रिक्शा के लिए 15 हजार रु. मूल्य की सीएनजी गैस (लगभग 5,000 किलोमीटर तक चलने योग्य) नि:शुल्क दिया जाएगा. वाहन डीलर द्वारा रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण गेल को प्रदान किया जाएगा, जिसके आधार पर पात्र उपभोक्ताओं को स्कीम का लाभ स्कीम की शर्तों के अनुसार दिया जाएगा. बताया कि यह स्कीम सभी श्रेणी के नए सीएनजी वाहनों के लिए लागू है चाहे वह बस हो, टैक्सी, ऑटो, कार या मालवाहक वाहन हो.