October 18, 2025

नवयुग दल गायत्री परिवार को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

IMG-20250825-WA0000


जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल को धनबाद के समबोधि रिसॉर्ट में ”संघर्ष ज्योति सम्मान” से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम रोटी बैंक और भूली ब्लड बैंक धनबाद के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया, जिसमें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, भूटान के साथ-साथ भारत के 18 राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह नवयुग दल के युवा साथियों को प्रदान कर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि पिछले 18 वर्षों मे कुल 60 रक्तदान शिविर लगाकर 8000 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित करने हेतु नवयुग दल टाटानगर को ये सम्मान दिया गया. इस सम्मान को लेने हेतु नवयुग दल रक्तदान शिविर के संयोजक संजीव सिन्हा, प्रशांत कालिंदी, अमित वर्मा, आलोक नारायण सिंह के साथ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के समन्वयक संतोष कुमार राय कार्यक्रम में शामिल हुए.