आलोक संयोजक व केपी-अमरजीत बने सह संयोजक
भालूबासा गायत्री ज्ञान मंदिर के संचालन हेतु समिति का पुनर्गठन
जमशेदपुर : भालूबासा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में नवयुगदल (युवा मण्डल) ने अपने स्थापना दिवस पर अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में चंदेश्वर खान तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में गायत्री परिवार के हर्ष देव शर्मा एवं शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि संतोष महतो शामिस हुए. सर्वप्रथम नवयुगदल के संस्थापक सदस्य सतीश पाल एवं दिनेशानंद ने नवयुगदल के स्थापना व इतिहास पर प्रकाश डाला. साथ ही वर्तमान में नवयुगदल के वर्तमान गतिविधिओं पर मंच संचालन कर रहे राजेंद्र नेवार ने विस्तार से बताया. अतिथियों ने कहा कि गायत्री परिवार के युवा अपनी संस्कृति, अपनी विरासत को भूलें नहीं है, बल्कि उसे संजो कर रखा है.
मुख्य अतिथि चंदेश्वर खान ने पूज्य गुरुदेव एवं डॉक्टर साहब के कई संस्मरण साझा किये. सभी अभिभावको को प्रशस्ति पत्र एवं मंत्र पट्टा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर आगामी 3 वर्षों के लिए गायत्री ज्ञान मंदिर के संचालन के लिए नवयुग दल की समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसकी घोषणा प्रांतीय युवा समन्वयक संतोष कुमार राय ने की. इसमें आलोक नारायण सिंह को संयोजक तथा के पी मालाकार एवं अमरजीत कुमार को सहसंयोजक, संगीता शाल एवं नेहा भगत को सहसंयोजिका, अमित कुमार को कोषाध्यक्ष तथा संजय वर्मा एवं अनिल विश्वकर्मा को सह कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शंभु नाथ दूबे ने किया.
