शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं, जीवन को दिशा देते हैं : भरत

गीतिलता उवि में शिक्षक दिवस व छात्र सम्मान समारोह
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम गीतिलता स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस सह छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके अनुज भरत सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. समारोह में वर्ष 2025 की माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि भरत ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमें सही-गलत का फर्क समझाते हैं, हमारे सपनों को दिशा देते हैं और हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं. कहा कि जीवन में हर शिक्षक का योगदान अमूल्य है, चाहे वह स्कूल-कॉलेज के हों या फिर जीवन का कोई और मार्गदर्शक. मौके पर ग्राम प्रधान बिश्वारथ सिंह, स्कूल समिति सचिव सासाधर सिंह, ग्राम सभा सचिव कृपा सिंधु सिंह, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह, पूर्व जिला पार्षद करुणामई मण्डल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.