मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बयार
श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति, घोड़ाबांधा
जमशेदपुर : स्व. उमेश्वर प्रसाद सिन्हा (संस्थापक) द्वारा स्थापित चित्रगुप्त मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त मंदिर, श्री साईंनाथ देवस्थानम मंदिर प्रांगण में श्री चित्रगुप्त पूजा मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त जी की आरती से हुआ. इसके उपरांत पारंपरिक वैदिक विधि से दीप प्रज्वलन कर समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया गया.
समिति के संयोजक अनुप रंजन ने सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत किया. कार्यक्रम में शहर के शास्त्रीय नृत्य कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. गायिका दुर्गा घोष ने भजन एवं भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. लगभग एक घंटे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की विविध सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा. कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ए. के. श्रीवास्तव, रविंद्र झा, रामाश्रय प्रसाद, दीपक सिन्हा (भारतीय पुलिस सेवा), आर. दयाल, राकेश मोहन सिन्हा, पुरेंद्र नारायण, सुधांशु ओझा, राजीव कुमार एवं राम प्रकाश पांडेय सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. समारोह का संचालन दुर्गा घोष तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के संयोजक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने किया. कायक्रम के उपरांत समिति की ओर से महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
