घाटशिला में बंपर मतदान, आंकड़ा पहुंचा 74.63 प्रतिशत
पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न हुआ मतदान : सत्यार्थी
देर रात तक ईवीएम जमा जारी, तीन मतदान दल के ईवीएम कल होंगे जमा
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जानकारी दी कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में आज मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई. संध्या 5 बजे तक 74.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा बाद में की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सुरक्षा एवं सुगमता की समुचित व्यवस्था थी. मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष मतदान कराया गया. वे आज चुनाव संपन्न होने के बाद घाटशिला अनुमंडल सभागार में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.
श्री सत्यार्थी ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 2 बीयू, 1 सीयू एवं 4 वीवीपैट मशीनें बदली गईं. वहीं, वास्तविक मतदान प्रक्रिया के दौरान 1 बीयू, 1 सीयू एवं 5 वीवीपैट मशीनें प्रतिस्थापित की गईं. बताया कि मतदान कार्य सम्पन्न होने के उपरांत आज 297 मतदान दल अपने ईवीएम मशीन को को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित रिसीविंग सेंटर में जमा कराएंगे, जबकि 3 मतदान दल भौगोलिक स्थिति के कारण कल, 12 नवम्बर 2025 को ईवीएम जमा करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में उनके साथ ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग व निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चन्द्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
31 मतदाताओं ने की होम वोटिंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस उप निर्वाचन में 31 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 93.63 प्रतिशत तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 90.62 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है.
आचार संहिता उल्लंघन में एक एफआईआर
मतदान दिवस के दौरान सोशल मीडिया पर अवैधानिक पोस्ट से जुड़े 1 एफआईआर, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित 1 एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन का सफलतापूर्वक, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादन जिले के सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों, सुरक्षा बलों, निर्वाचन अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सहयोगी कर्मियों के प्रयासों से संभव हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया है. मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा एवं स्ट्रॉन्ग रूम की सीलिंग निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अभ्यर्थियों/एजेंटों की उपस्थिति में की जाएगी.
सुबह से ही लगी रही मतदाताओं की कतार
मतदान आरंभ होते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों में वोटरों की कतार लग गई. सही मायने में वोटरों ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ को चरितार्थ करते नजर आए. परिणाम यह हुआ कि सुबह से मतदान प्रतिशत काफी बढ़त बनाए रखा. वोटिंग शुरु होने के प्रत्येक दो-दो घंटे के आंकड़े जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जाता रहा. इस अनुसार सुबह 9 बजे मतदान का प्रतिशत 17.33 रहा. पूर्वाह्न 11 बजे यह आंकड़ा 34.32 प्रतिशत तक जा पहुंचा. इसी तरह अपराह्न 1 बजे 54.08 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे 69.07 प्रतिशत तथा संध्या 5 बजे तक 74.63 प्रतिशत तक जा पहुंचा. हालांकि सभी ईवीएम रिसीव होने के बाद फाइनल प्रतिशत की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
मतगणना 14 को को-ऑपरेटिव कॉलेज में
मतदान होने के पश्चात जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है. ज्ञात हो कि आगामी 14 नवंबर को स्थानीय को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इसके लिये आवश्यक तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.
बुजुर्गों ने दिखाया दमखम, व्हीलचेयर में भी पहुंचे लोग
मतदान के क्रम में चाहे बुजुर्ग हो या महिलाएं, सभी ने अपना दमखम दिखाया. कई लोग शारीरिक परेशानी के बावजूद व्हीलचेयर में मतदान केन्द्रों तक पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई. केन्द्रों में मौजूद वोलेंटियर भी उनकी मदद करते नजर आए. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी अपने अन्य अधिकारियों के साथ लगातार वेब कॉस्टिंग के जरिए केन्द्रों की निगरानी करते नजर आए. घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्रा तथा घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) यूनिका शर्मा ने भी अपना मतदान किया तथा तस्वीरें खींचवाई.
