December 1, 2025

घाटशिला उप चुनाव : मतगणना आज, रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

IMG-20251113-WA0000

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर, कर्मियों को दिये आवश्यक निर्देश

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर कल, 14 नवंबर को स्थानीय को-ऑपरेटिव कॉलेज में होनेवाले मतगणना दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों के अक्षरश: अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपादित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएं. प्रत्येक टेबल पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायक अधिकारियों की उपस्थिति, वीडियोग्राफी व्यवस्था तथा नियंत्रण कक्ष से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. स्ट्रांग रूम से ईवीएम की निकासी, मतगणना हॉल में टेबलों की संख्या, मतगणना की क्रमिक प्रक्रिया एवं राउंडवार परिणाम संप्रेषण की व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस मतों की गणना को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए. कहा कि सभी मतगणना टेबल पर पर्याप्त प्रकाश, संचार सुविधा एवं नियंत्रण की व्यवस्था रहे ताकि गणना प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होने स्पष्ट कहा कि बिना बैध पास के परिसर में अनाधिकृत प्रवेश वर्जित होगा. बैठक में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम भगीरथ प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला सुनील चन्द्र, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.