अधिसूचना जारी, 21 तक कर सकेंगे नामांकन

● घाटशिला विधानसभा उपचुनाव
जमशेदपुर : ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर गजट प्रकाशन करते हुए स्थानीय स्तर पर अधिसूचना जारी की. समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने नामांकन एवं पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बताया कि प्रत्याशी घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से पूर्वाह्न 11 से अपरान्ह 5 बजे तक नामांकन प्रपत्र का क्रय व जमा कर सकते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र हेतु अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनील चंद्र निर्वाची पदाधिकारी हैं. नामांकन की प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ हो गई. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2025 है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गत 6 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा के पश्चात जिले में आचार संहिता के अलावे सभी तरह के एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है. निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम पर लगनेवाले मत पत्र में बदलाव किए है. इसके तहत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ–साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे. इस हेतु आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. साथ ही सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं की निगरानी सख्ती से की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार, असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से निगरानी एवं कार्रवाई की जा सके.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में भी होम वोटिंग की सुविधा रहेगी. वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी. सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.