October 23, 2025

घाटशिला उपचुनाव को लेकर सम्मेलन करेगी एनसीपी

IMG-20250911-WA0011

जमशेदपुर : एनसीपी सदस्यों की बैठक बिष्टुपुर स्थित पार्टी के आवासीय कार्यालय में हुई, जिसमे आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय, महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजया वासनी पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सौरव ओझा उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही बुथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी और बुथ स्तरीय सम्मेलन में उभरी कार्यकताओं के भावनाओं से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा. एनसीपी झारखंड में संगठनात्मक रुप से एक सशक्त पार्टी बनकर उभरेगी. इसके लिए पार्टी कि ओर से कई कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में मालती देवी, चम्पा सोना, गीता देवी, सुनिता देवी, तेजपाल सिंह टोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे.