October 22, 2025

घाटशिला उप चुनाव को लेकर सेक्टर पदा. को मिला प्रशिक्षण

IMG-20250920-WA0008

भूमिका व जिम्मेदारियों से कराया अवगत

जमशेदपुर : आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करते हैं. उनकी जिम्मेदारी न केवल मतदान केंद्रों की निगरानी करना है बल्कि मतदान कर्मियों को सहयोग, आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, विधि-व्यवस्था बनाए रखना तथा मतदाताओं को निर्भीक वातावरण उपलब्ध कराना भी है. बताया कि सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण, मतदान दलों को सहयोग, मतदान सामग्री एवं मशीनों की उपलब्धता और बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चित करना है.
वहीं सेक्टर पुलिस अधिकारी की भूमिका मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील केंद्रों पर सतर्कता, विधि-व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है. प्रशिक्षकों ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे जिम्मेदारी और समन्वय के साथ कार्य करें. निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.