December 1, 2025

मतदाताओं में उत्साह, 11 बजे तक 34.32 प्रति. वोटिंग

IMG-20251111-WA0000

घाटशिला विधानसभा उप चुनाव

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 300 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदाता उत्साहपूर्वक कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त वालंटियर दिव्यांग मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. मतदाताओं के उत्साह का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मतदान शुरू होने के 2 घंटे में (पूर्वान्ह 9 बजे तक) वोटिंग का प्रतिशत 17.33 तथा 4 घंटे में (पूर्वान्ह 11 बजे तक) प्रतिशत का आंकड़ा 34.32 तक जा पहुंचा. इस क्रम में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ घाटशिला यूनिका शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से सीईओ, डीईओ एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है.
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी द्वारा कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदानों केंद्रों की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. ज्ञात हो कि संध्या 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.