झामुमो प्रत्याशी सोमेश के समर्थन में विधायक संजीव का जनसंपर्क अभियान

उत्तरी इचरा में मिला जबरदस्त जनसमर्थन, कहा सरकार के विकास कार्यों से जनता में विश्वास मजबूत हुआ है
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप-चुनाव को लेकर बुधवार को पोटका विधायक संजीव सरदार पूरे दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे. उन्होंने झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के सुपुत्र झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में लोगों से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया.
विधायक संजीव सरदार ने इस दौरान उत्तरी इचरा, बड़शोल, महुलडूबा, गंगाडीह सहित कई गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के नेतृत्व में राज्य में हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कार्य हुआ है.
विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फसल राहत योजना, ग्राम सड़क योजना और आदिवासी छात्रवृत्ति योजना जैसी योजनाओं ने ग्रामीण और आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास की नई राह तैयार हुई है और “अबुआ सरकार” ने लोगों के विश्वास को मजबूत किया है./जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए जो कार्य हुए हैं, वे जनविश्वास के प्रतीक है. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद बाघराय मार्डी, मुखिया मंजीत सिंह, रूपक मंडल, सुभाष सिंह, तुलसी भकत, समेत ग्राम विकास समिति, इचरा के सभी सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.