October 25, 2025

निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने वापस लिया नाम, अब 13 प्रत्याशी मैदान में

IMG-20251025-WA0003

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जानकारी दी कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन, शुक्रवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वरास ले लिया. इस तरह अब चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी रह गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अब सभी 13 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बताया कि घाटशिला उपचुनाव में कुल 17 अभ्यर्थियों (पुरूष-15, महिला-02) ने अपना नामांकन किया था. नामांकन संविक्षा उपरांत 3 नामांकन अस्वीकृत किए गए तथा नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया. कुल निर्वाचन लडऩेवाले अभ्यर्थियों की संख्या अब तेरह (13) है जिनमें 12 पुरूष एवं 01 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर जिला में आदर्श आचार संहिता के अलावे सभी तरह के एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है. सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं की निगरानी सख्ती से की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार, असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से निगरानी एवं कार्रवाई की जा सके. अबतक की कार्रवाई में विभिन्न एजेसिंयों द्वारा 237.73008 लाख रू. मूल्य के सामग्री (नगद सहित) जब्त किए गए हैं.

घाटशिला के 2.56 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 2,56,352 मतदाता घाटशिला उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. होम वोटिंगवाले मतदाता एवं मतदान केन्दों तक नहीं पहुंच पानेवाले मतदाताओं का चिन्हितीकरण प्रक्रिया में है. स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है. उन्होने सभी मतदाताओं से अपील की कि निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, विशेषकर युवा मतदाता भी स्वयं मतदान करने बूथों तक आएं एवं अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

मतदाताओं को केन्द्रों पर मिलेगी सभी सुविधा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है. उपचुनाव में होम वोटिंग की सुविधा रहेगी. वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी. सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.