December 1, 2025

मतदानकर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन, मतदान दल गठित

IMG-20251026-WA0002


घाटशिला विधानसभा उप चुनाव

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदानकर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुआ. इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन कराते हुए मतदान दल बनाए गए. विदित हो कि प्रथम रेंडमाइजेशन में मतदान में काम करनेवाले कर्मचारियों का चयन हुआ था. अब सभी 300 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल गठित कर दिए गए हैं. तीसरे रेंडमाइजेशन में मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे. अब मतदान के लिए रवाना होने के दिन तीसरे रेंडमाइजेशन में यह पता चलेगा कि कौन सा मतदान दल किस बूथ संख्या पर मतदान कराएगा. सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में संपन्न रेंडमाइजेशन के दौरान डीडीसी नागेन्द्र पासवान, निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला विस निर्वाचन क्षेत्र सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.