October 17, 2025

एक लाख या उससे अधिक का लेन-देन हो तो दें सूचना

IMG-20251013-WA0001

● व्यय प्रेक्षकों ने बैंकों के जिला समन्वयक के साथ की बैठक

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौड़ एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के बैंकर्स तथा सभी प्रवर्तन एजेसिंयों के साथ बैठक कर विधानसभा उप चुनाव के निमित्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा धनबल का प्रयोग करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सके, इसे लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सभी बैंक किसी खाते में 01 लाख या उससे अधिक का लेन-देन हो तो इसकी सूचना तुरंत व्यय कोषांग को देंगे. संदेहास्पद लेन-देन पर कड़ाई से निगरानी रखेंगे. बैंक अपने ग्राहकों के सही लेनदेन एवं परिवहन के संबंध में क्यूआर कोड उपलब्ध कराएंगे.
बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व व्यय कोषांग को प्रपत्र 12-डी में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. प्रत्याशी तथा उनके अभिकर्ता का इलेक्शन संबंधी बैंक खाता खोलने में प्राथमिकता से अपेक्षित कार्रवाई करने की बात कही गई. सभी बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया कि अगर उनकी गाड़ियां नकदी लेकर आवागमन करती हैं तो उनके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए. अगर कोई गाड़ी एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रही है या एक बैंक से दूसरे बैंक की शाखा में पैसा भेजा जा रहा है, तो ऐसे में वाहन में बैठे बैंक कर्मी के पास पूरे कागजात हों अन्यथा उड़न दस्ता या स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़े जाने पर वे भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
बैठक में उपस्थित केन्द्र और राज्य सरकार की प्रवर्तन एजेंसियां जैसे सीजीएसटी, एसजीएसटी, इनकम टैक्स, जीआरपी, आरपीएफ, नागरिक उड्डयन, उत्पाद विभाग आदि के पदाधिकारियों को भी नकदी, शराब, ड्रग्स के अवैध परिवहन/ कारोबार पर सतत निगरानी रखने एवं कार्रवाई करते हुए समयबद्ध रिपोर्टिंग का निर्देश दिया गया.

दिलीप कुमार राठौड़ बने व्यय प्रेक्षक

पूर्वी सिंहभूम जिला के नागरिकों व मतदाताओं को सूचित किया गया कि घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इडकी विवरणी निम्न प्रकार है

व्यय प्रेक्षक का नाम- दिलीप कुमार राठौड़
मोबाईल नं०- 9296042930
मिलने का स्थान- कमरा संख्या 03, डायरेक्टर बंग्ला (डीबी) मऊभंडार, घाटशिला.

अतः उक्त निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत उक्त मोबाईल नम्बर पर दिया जा सकता है.