October 22, 2025

बारिश ने ध्वस्त किया नाला, स्कूली वैन फंसी

IMG-20250922-WA0011


डीसी से संज्ञान लेने की मांग

जमशेदपुर : पश्चिम घोड़ाबंधा ग्राम पंचायत अंतर्गत शिव पथ स्थित बड़े नाले पर बनी पुलिया हाल की बारिश में ध्वस्त हो गई है, जिससे सडक़ संपर्क पूरी तरह बाधित है. सोमवार सुबह स्कूली वैनें भी फंस गईं, जिससे अभिभावकों में रोष है. भाजपा नेता एवं पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस गंभीर समस्या पर उपायुक्त से शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह किया है. उन्होंने इस बाबत उपायुक्त को ईमेल द्वारा पत्र लिखकर एवं सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से समस्या से अवगत कराया है. अंकित आनंद ने कहा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एक माह से अवगत हैं, फिर भी टालमटोल कर रहे हैं. क्या किसी बड़ी वारदात का इंतजार है? दुर्गोत्सव के समय श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होगी. प्रशासन तत्काल कदम उठाए और आवश्यकता पडऩे पर स्थानीय कंपनियों को सीएसआर मद से सहयोग के लिए निर्देशित करें.